नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन में फंसे कुछ मजदूरों के लिए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह फरिश्ता बनकर आए। संजय सिंह ने प्रवासी मजदूरों को फ्लाइट से घर भेजने के लिए उन्हें मिलनेवाली 33 हवाई टिकट सौंप दी।
ये टिकट सांसद कोटे के तौर पर संजय सिंह को सालाना मिलती हैं। ये मजदूर दिल्ली में फंसे थे और किसी भी तरह बिहार के पटना में अपने घर जाना चाहते थे। बता दें राज्य सभा सांसद संजय सिंह खुद 33 मजदूरों को लेकर बुधवार शाम की फ्लाइट से पटना रवाना हुए।
बता दें कि ये इन प्रवासी मजदूरों का पहला हवाई सफर भी होगा। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी संजय सिंह की तारीफ की है। उन्होंने इसे अच्छा कदम बताया। एक सांसद को साल में 34 बिजनस क्लास की घरेलू टिकट मिलती हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।