रायपुर। बलात्कार मामले में फंसे IAS जनक पाठक की मुश्किलें बढ़ने लगी है। जनक पाठक को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जांजगीर के पूर्व कलेक्टर जनक पाठक पर कार्रवाई की गयी है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में चीफ सिकरेट्री आरपी मंडल को उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिये हैं। चीफ सिकरेट्री आरपी मंडल ने निलंबन का आदेश जारी किया है।

इससे पहले जांजगीर के कोतवाली थाने में महिला की शिकायत के बाद अलग-अलग धाराओं के तहत रेप का मामला दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में महिला ने एसपी पारूल माथुर से मिलकर पूरे प्रकरण की शिकायत की थी।

महिला का आरोप था कि कलेक्टर ने 15 मई को उसके साथ चैम्बर में ही रेप किया था। इस मामले में महिला ने ये आरोप भी लगाया था कि जब वो कलेक्टर से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रही थी, तो उसके शिक्षाकर्मी पति को बर्खास्त करने की धमकी दी गयी।