टीआरपी डेस्क। देश में कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग में कोरोना वायरस का एक केस सामने आया है। एक न्यूज़ एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक आयोग में एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकला है।
बता दें कि देश में रविवार को दूसरे दिन भी 10 हजार के करीब केस आए हैं। एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 9983 नए मरीज मिले हैं और 206 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 2 लाख 56 हजार 611 कंफर्म केस आ चुके हैं। इनमें से 1 लाख 25 हजार 381 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक देशभर में 7135 लोगों की जान जा चुकी है। वहीँ1 लाख 24 हजार 95 लोग ठीक भी हुए हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।