रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को 34 नए कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। आज रायपुर जिले में 08, महासमुंद जिले में 07, रायगढ़ में 07, बिलासपुर में 04, राजनांदगांव में 03, कबीरधाम में 02,मुंगेली में 02 व अंबिकापुर में 01 कोरोना पाजि​टिव मरीजों की पहचान की गई है।

https://twitter.com/aiims_rpr/status/1270729410690396161

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।