टीआरपी डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय ने मेदांता अस्पताल के फाउंडर सहित कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज की है। मेदांता के फाउंडर डॉ नरेश त्रेहान समेत 16 लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मामला दर्ज किया है। ED ने PMLA यानी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत औपचारिक तौर पर मामला दर्ज किया है।

हरियाणा के कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी जांच के दायरे में हैं। 11 पन्नों की FIR कॉपी में तमाम आरोप दर्ज किए गए हैं। हरियाणा पुलिस द्वारा पहले से दर्ज मामले को आधार बनाते हुए आज ED ने ये कार्रवाई की है।

बता दें कि ये मामला मेडिसिटी के लिए 53 एकड़ भूमि के आवंटन में फर्जीवाड़ा का है। गुड़गांव (गुरुग्राम) के सेक्टर 38 में स्थित है जमीन करीब एक हजार करोड़ रूपये का ये प्रोजेक्ट था। साल 2009 में ही ये प्रोजेक्ट पूरा होना था। पिछले 15 सालों से ये प्रोजेक्ट अधूरा है। वहीँ शैल कंपनियों के माध्यम से पैसा कहीं और निवेश करने का भी आरोप है।