नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच एक अच्‍छी खबर आई है। देश में पहली बार कोरोना ग्रस्‍त होकर ठीक हो चुके लोगों की संख्‍या ऐक्टिव केसेज से ज्‍यादा हो गई है। बुधवार सुबह केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के कुल 1,33,632 ऐक्टिव केस हैं। जबकि अबतक 1,35,206 मरीजों का इलाज कर उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना के कुल मामलों की संख्‍या 2.76 लाख से ज्‍यादा हो गई है।


पिछले 24 घंटे में लगभग 10 हजार केस

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,985 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान देश में 279 कोविड मरीजों की मौत हो गई। बुधवार सुबह 9 बजे तक भारत में कोरोना के कुल 2,76,583 केस थे। कोविड-19 से मरने वालों की संख्‍या 7,745 तक पहुंच गई है। महाराष्‍ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्‍य बना हुआ है जहां कोरोना केसेज की संख्‍या 90 हजार के पार जा चुकी है। राज्‍य में अबतक 3,289 मरीजों की मौत हुई है।


​महाराष्‍ट्र के आंकड़े अब भी सबसे ज्‍यादा


पिछले कुछ हफ्तों से महाराष्‍ट्र टॉप पर बना हुआ है। मंगलवार को देश में सबसे ज्‍यादा 2,259 मामले महाराष्‍ट्र से सामने आए। इनमें मुंबई के 1,015 केस भी शामिल हैं।


छह राज्‍यों में 10,000+ कोरोना केस

महाराष्‍ट्र से इतर देश के पांच और राज्‍य ऐसे हैं जहां कोरोना केसेज की संख्‍या 10 हजार से ज्‍यादा है। तमिलनाडु दूसरे नंबर पर हैं जहां 34,014 मामले सामने आ चुके हैं। यहां अबतक 307 लोगों की मौत हुई है। फिर देश की राजधानी दिल्‍ली है। दिल्‍ली में 31,309 मामलों का पता चला है और 905 मरीजों की मौत हुई है। यहां 18.5 हजार से ज्‍यादा ऐक्टिव केस हैं। गुजरात में 21 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं और अबतक 1,313 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश से कोरोना के 11,335 मामले और 301 मौतें तथा राजस्‍थान से 11245 मामले सामने आए हैं। राजस्‍थान में कोरोना से अबतक 255 लोगों की जान गई है।
ये खबर भी पढ़ें—-

https://theruralpress.in/epidemic-may-end-in-the-country-by-the-second-week-of-september-studies-done-by-the-bailey-model-of-maths-infection-will-be-at-peak-in-june-july/