रायपुर। CG 10वीं-12वीं बोर्ड (cgbse examination result 2020) परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की माने तो इसी माह के तीसरे या चौथे सप्ताह में परिणाम जारी किया जा सकता है। मूल्य़ांकन ( cgbse exam result 2020) का काम पूरी तरह से खत्म हो गया है, अब टैबलेटिंग का काम चल रहा है।


बता दें कि इस बार 10वीं, 12वीं की परीक्षा 20 मार्च के बाद कोरोना (chhattisgarh coronavirus update) की वजह से स्थगित कर दिया गया था। अब राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक बोर्ड के परीक्षार्थियों को प्री बोर्ड के नंबर के आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

https://theruralpress.in/cbse-10th-board-will-not-have-remaining-examinations-across-the-country-order-issued/
https://theruralpress.in/breaking-there-will-be-no-remaining-examinations-of-10th-12th-board-in-chhattisgarh-numbers-will-be-given-on-the-basis-of-internal-assessment/