रायपुर। देश में कल मानसून की दस्तक के बाद आज मानसून रायपुर पहुंच चुका है। बस्तर संभाग से प्रवेश करने के बाद आज मानसून अपने निर्धारित सामान्य तिथि से 3 दिन पहले ही रायपुर में दस्तक दी है। अगले 48 घंटे में मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थिति बनी हुई है, जिसमें मध्य अरब सागर के कुछ और भाग, महाराष्ट्र के शेष हिस्से, उड़ीसा वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ और भाग, दक्षिण गुजरात के कुछ भाग, दक्षिण मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए राजधानी रायपुर समेत बस्तर, कोंडागांव ,सुकमा, दंतेवाड़ा ,बीजापुर ,कांकेर ,नारायणपुर, धमतरी ,बालोद, गरियाबंद और महासमुंद जिले में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कांकेर ,नारायणपुर ,राजनांदगांव ,दुर्ग, बालोद और धमतरी जिले में आने वाले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। आज दिन भर तेज धूप और उमस रही। कल मौसम के मिजाज की बात करें तो प्रदेश मैं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और प्रदेश के एक दो स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है।