मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के प‍िता अपने कलेजे के टुकड़े का पार्थिव शरीर लेकर श्‍मशान पहुंच चुके हैं। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उनका पूरा परिवार भी इस वक्त वहीं मौजूद है। अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी की जा चुकी है। विले पार्ले के सेवा समाज श्‍मशान घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी जाने की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच बारिश भी तेज हो गई है मानो प्रकृति भी अपने आंसू बहा रही हो। चारों तरफ काले घने बादल छाए हैं और वहां आसपास फैन्स भीड़ भी खूब उमड़ी हुई है। बारिश के कारण श्‍मशान के बाहर सड़क पर काफी जाम लगा है। तेज बारिश की वजह से पुलिस छाता लेकर मौके पर तैनात हैं और वहां पहले से मौजूद दो गाड़ियों के अलावा पुलिस की दो और गाड़‍ियां आ गई हैं। पुलिस फैन्‍स को अंदर जाने से रोक रही है।

प‍िता और परिजन मीडिया से बात करेंगे

सुशांत के घरवाले बांद्रा के घर से निकलकर श्मशान पहुंच चुके हैं। यहां उनके अंतिमक्रिया में सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की बात बताई गई थी। बता दें कि अंतिम संस्‍कार के बाद सुशांत के प‍िता और परिजन मीडिया से बात करेंगे। ऐक्टर के पिता और चचेरे भाई उनकी बॉडी लेने के लिए पहले कूपर अस्पताल गए हैं। परिवार के लोगों ने सुशांत को अंतिम विदाई की तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि जल्‍द से जल्‍द अंतिम संस्‍कार हो सके। अंत‍िम संस्‍कार में 20 से ज्‍यादा लोग शाम‍िल हुए हैं, जबकि कोरोना की वजह से केवल 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत थी। हालांकि, अंदर जहां प्रक्रिया हो रही है वहां सिर्फ 20 लोगों को इजाजत है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।