बिलासपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए संदिग्धों को क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन किया जा रहा है। वहीं लगातार क्वारेंटाइन सेंटर्स में अव्यवस्था और संदिग्धों की मौत की खबरें आ रही है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आया है, जहां एक श्रमिक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई।

यह घटना जिले के तखतपुर ब्लॉक के लमेर गांव की है, जहां 41 वर्षीय श्रमिक फागूराम गोंड़ ने क्वारेंटाइन सेंटर में दम तोड़ दिया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बीते 8 जून को फागूराम को क्वारेंटाइन किया गया था। फागूराम को अचानक 9 जून को तबियत बिगड़ने पर सिम्स अस्पताल में दाखिल किया गया था। सिम्स अस्पताल प्रबंधन ने 14 जून की रात मरीज को डिस्चार्ज किया था। क्वारंटाइन सेंटर पहुंचते ही श्रमिक की मौत हो गई।

श्रमिक की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक अमला मौत का कारण जानने जुटा हुआ है। बताया जा रहा है श्रमिक लखनऊ से बिलासपुर लौटा था।