टीआरपी डेस्क। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना जांच में बुधवार को संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की। डॉ. सिंह मंगलवार को गले में परेशानी को लेकर इलाज के लिए वैशाली से पटना एम्स पहुँचे थे।

वहां प्रारम्भिक जांच में कोरोना के लक्षण नही मिले, सिर्फ न्यूमोनिया की शिकायत पायी गयी थी। इसके बाद देर रात डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में ही भर्ती कर कोरोना के सैम्पल लेकर जांच कराने की सलाह दी। बुधवार को सैम्पल जांच में डॉ. सिंह को संक्रमित पाया गया।

जानकारी के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री महनार के शाहपुर इलाके में थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें सीने में भारीपन और दर्द की शिकायत महसूस हो रही थी। सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया की शिकायत होने पर पटना लाया गया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह के साथ अस्पताल में मौजूद लालगंज के कुंदन सिंह ने भी उन्हें कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की।