चेन्नै। तमिलनाडु में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 2,532 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59,377 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी। विभाग के अनुसार संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 53 और लोगों की मौत हुई, जिससे राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 757 पर पहुंच गया। राज्य में अब 25,863 लोग संक्रमित हैं।
इससे पहले तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बीते चार दिन से हर रोज कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बुलेटिन के अनुसार शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक 33,231 लोगों की जांच की गई। राज्य में अबतक 8,61,211 लोगों की जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को 2,396 मामले सामने आए, जिनमें सबसे अधिक 1,254 मामले चेन्नै से सामने आए हैं।