रायपुर। प्रदेश के कुछ हिस्सों में सूर्य ग्रहण रहा। रायपुर में बादलों के पीछे छिपकर सूरज पर ग्रहण साफ नहीं दिखा। लोग छतों पर विशेष चश्मों की मदद से ग्रहण देखने आसमान पर टकटकी लगाते दिखे। बता दें कि शहर के प्राचीन मंदिरों में ग्रहण के बाद विशेष पूजा करने का प्रावधान है। मान्यताओं के तहत मंदिरों को बंद रखा गया।
ग्रहण का सूतक खत्म होने के बाद मंदिरों में सफाई का काम शुरू हुआ। शाम का आरती व पूजा का आयोजन किया जाएगा।