नेशनल डेस्क। चीन ( China ) के वुहान ( Wuhan ) से पैदा हुए कोरोना वायरस ( COVID-19 virus ) से भारत समेत पूरी दुनिया जूझ रही है। अब तक 91 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच वैज्ञानिकों ( Coronavirus Research ) ने नए शोध के बाद दावा किया है कि कोरोना वायरस 20 साल तक जिंदा रह सकता है।

यह रिसर्च चीन के वैज्ञानिकों ( Chinese Scientists ) ने की है, जिसके बाद मीट-मछली और सीफूड मार्केट को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि वैज्ञानिक लगातार कोरोना वायरस पर रिसर्च कर रहे हैं।

20 साल तक जिंदा रह सकता है वायरस

चीन के कोविड-19 एक्सपर्ट प्रोफेसर ली लैनजुआन ने दावा किया है कि कोरोना वायरस 20 साल तक जिंदा रह सकता है, ऐसा तब होगा जब तापमान माइनस 20 डिग्री रहे। चीन की सरकारी मीडिया चाइना न्यूज के अनुसार, पूर्वी चीन के हैनगझोउ में वैज्ञानिकों की बैठक में खुलासा हुआ है। वैज्ञानिकों ने चेताया है कि कम तापमान में कोरोना वायरस 20 साल तक तबाही मचा सकता है।

लैनजुआन ने बताया कि वातावरण अगर बहुत ही ज्यादा ठंडा रहे तो कोरोना वायरस सालों तक जिंदा रह सकता है। रिसर्च में कहा गया कि कोरोना वायरस के लिए ठंडा वातावरण अनुकूल रहता है।

तापमान के हिसाब से जिंदा रहता है वायरस

लैनजुआन और उनकी टीम ने काफी रिसर्च के बाद इस बात का दावा किया है। उन्होंने वायरस पर अलग-अलग तापमान पर शोध किया, जिसमें सामने आया कि जहां माइनस 4 डिग्री तापमान में कुछ महीनों के लिए कोरोना वायरस जिंदा रह सकता है। वहीं, माइनस 20 डिग्री तापमान में 20 साल तक वायरस जिंदा रह सकता है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net