रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना (chhattisgarh coronavirus update) वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आज भी प्रदेश से 25 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। रायपुर एम्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है। एम्स के अनुसार रायपुर Aiims में टेस्ट के लिए आए सैंपल्स में से 25 पॉजिटिव पाए गए है, जिनमें से 16 राजनांदगाव, 5 दुर्ग और 4 बलौदाबाजार से है।

बता दें कि इससे पहले भी राजनांदगाव से एक ही दिन में 53 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया था।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।