नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सोमवार को ऐलान किया कि राजधानी में प्लाज़्मा बैंक का निर्माण किया जाएगा। देश का ये पहला प्लाज़्मा बैंक होगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना से ठीक हुए लोगो से अहम अपील करते हुए कहा कि आपको लोगों की जान बचाने का मौका मिल रहा है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा डोनेट करें।

प्लाज्मा बैंक की सुविधा

यह ‘प्लाज़्मा बैंक’ दिल्ली में लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान में स्थापित किया जाएगा।
जितने भी कोरोना मरीज ठीक हुए है, दिल्ली सरकार उन सभी को कॉल करके प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित करेगी। ताकि हम सभी की जान बचा सकें।
प्लाज्मा डोनर्स के लिए हमने पूरी सुविधा की है।
आपके आने-जाने और टैक्सी का खर्चा सरकार देगी बस आप प्लाज़्मा देने के इच्छुक हों।
ILBS अस्पताल जो Non Covid अस्पताल है, उसमें डोनेशन की व्यवस्था रहेगी।
दिल्ली सरकार ने अब तक कोविड-19 के 29 मरीजों पर प्लाज्मा थैरेपी का क्लिनिकल परीक्षण किया है, इसके नतीजे अच्छे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहाकि LNJP के डाक्टर असीम गुप्ता जी कोरोना मरीजों की सेवा करते-करते कोरोना से संक्रमित हुए और अब वो हमारे बीच नहीं रहे। हम उनकी इस सेवा को नमन करते हैं। दिल्ली सरकार उनके सम्मान में उनके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि देगी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net