बिजनेस डेस्क। सोने की कीमतों (Today Gold Price) में बढ़त देखने को मिली है। अगस्त माह में सोने-चांदी की कीमत (Gold Rate) में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। सि‍तंबर माह के पहले दिन सोने की कीमतों में तो तेजी देखी ही जा रही है। साथ ही चांदी की कीमतों (Silver Price) में भी तगड़ी बढ़त दर्ज की गई है।

51000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ चुका सोना (Today Gold Price) एक बार फिर उछला है। वहीं चांदी की कीमतों (Silver Rate) में भी तेजी देखी जा रही है। 24 कैरेट सोने का भाव सोमवार की तुलना में 155 रुपये महंगा खुला। सोना 155 रुपये चढ़कर 51401 रुपये पर खुला। वहीं चांदी 1696 रुपये बढ़कर 67630 रुपये पर खुली।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion and Jewellers Association) की वेबसाइट पर जारी रेट के मुताबिक मंगलवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 51401 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत (Gold Price) में 51195 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 47083 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई तो 18 कैरेट वाले सोने की कीमत गिरकर 38551 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमत 67630 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।