रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता जा रहा है। सितंबर माह की शुरूआत से ही कोरोना के नए रिकॉर्ड मरीज सामने आए हैं। बढ़ते संक्रमण के बीच खबर आ रही है कि महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर और रायपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले कोरोना (Covid 19) की जद में आ गए हैं।

महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कोरोना संक्रमित (Corona Positive) होने की जानकारी ट्वीट कर दी है। विधायक विनोद ने कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखते ही अपना टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी तबियत ठीक है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर वे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि पिछले दिनों जो भी लोग संपर्क में आए हैं, वो खुद को आइसोलेट कर कोरोना टेस्ट (Corona Test) कराएं।

रायपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने गले में खरास और बुखार आने के बाद एंटीजन टेस्ट कराया था। इस टेस्ट में वे भी कोरोना पॉजिटिव निकले, उन्होंने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट (Corona Test RTPCR) भी कराया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। इससे दो दिन पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल भी पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट (Corona Test RTPCR) कराया था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।