गोवा। गोवा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रिकॉर्ड नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर अपनी कोरोना रिपोर्ट के पॉजिटिव आने की सूचना दी है।

प्रमोद सांवत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि मैं आप लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं गैर लक्षणी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हूं, इसलिए मैंने होम आइसोलेशन में रहने का फैसला लिया है। उन्होंने लिखा कि मैं अपने सारे आधिकारिक कार्य घर से ही करता रहूंगा। जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उनको मेरी सलाह है कि वे सभी जरूरी एहतियात बरतें।

बता दें कि गोवा में अब तक कोरोना वायरस महामारी के 18,006 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 194 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 588 नये मरीज सामने आने से राज्य में स्थिति चिंताजनक हो गई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।