रायपुर। कोरोना (Corona) के चलते इस सत्र का सेमेस्टर व कैलेंडर पीछे ना हो जाये, इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा (University Exams Chhattisgarh) की तैयारी शुरू कर दी है। बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (Atal Bihari Vajpayee University) ने संबद्ध कॉलेजों के लिए परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। जारी दिशा निर्देश के मुताबिक 14 सितंबर से विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू होगी।

आपको बता दें कि बिलासपुर अटल बिहारी यूनिवर्सिटी (Atal Bihari Vajpayee University) से 190 कालेज संबद्ध है, जहां अध्ययनरत 2 लाख से ज्यादा छात्र काफी समय से परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे थे। विश्वविद्यालय (University Exams Chhattisgarh) की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि स्नातक प्रथम, द्तीय कक्षा के स्वाध्यायी, भूतपूर्व व पूरक के साथ स्नातक अंतिम वर्ष के नियमित व प्राइवेट, भूतपूर्व व पूरक तथा स्नाकोत्तर के पूर्व/अंतिम वर्ष के प्राइवेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

विश्विद्यालय की तरफ से अधिसूचना में कहा गया है कि 14 सितंबर से संभावित होने वाली परीक्षाओं को लेकर विस्तृत गाइडलाइन कुछ दिन में जारी कर दिया जायेगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।