जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के येदीपोरा पट्टन इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान सेना का एक अधिकारी घायल हो गया। इलाके को सील कर दिया गया है, लोगों की आवाजाही रोक दी गई है।

सुरक्षा बलों ने भी उनकी गोलीबारी का मुंह तोड़ जवाब दिया। घायल अधिकारी के इलाज के लिए ‘92 बेस अस्पताल’ में भर्ती कराया गया है। अधिकारी बताया कि मुठभेड़ जारी है और अतिरिक्त बल को भी मौके पर भेजा गया है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि येदिपोरा में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। जानकारी के मुताबिक 2 से 3 आतंकी घिरे हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने आज तड़के बारामूला के येदीपोरा, पट्टन में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल लक्षित स्थान की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी, जिससे अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 
Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।