रायपुर। स्वास्थ्य विभाग (Health Department ) द्वारा मंत्रालय महानदी भवन ( Mahanadi Bhavan ) एवं इंद्रावती भवन में आज अधिकारियों-कर्मचारियों की कोरोना जांच (Corona Test) की गई। महानदी भवन में कार्यरत 95 और इंद्रावती भवन ( Indravati Bhavan ) के 63 अधिकारियों-कर्मचारियों की जांच के लिए सैंपल एकत्र किए गए।

जांच के दौरान पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज के संपर्क में आए कार्मचारियों की पहचान भी की गई। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 8 सितम्बर को दवाई दी जाएगी।

बता दें कि मंत्रालय में 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच में विधि विभाग के दो कर्मचारी, गृह विभाग का एक निज सचिव, वित्त विभाग का एक भृत्य की अकाल मौत हो चुकी है। यहां करीब डेढ़ हजार कर्मचारियों में से डेढ़ दर्जन संक्रमित मिल चुके हैं। कोरोना जांच (Corona Test) सीएम सचिवालय सहित 16 अधिकारी–कर्मचारी अब तक मंत्रालय में पॉजिटिव (Corona Positive) निकल चुके हैं।

मुख्यमंत्री सचिवालय की एसओ, एनआईसी के डायरेक्टर सहित 9 कर्मचारी जिसमें इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर और वैज्ञानिक भी शामिल हैं। श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा व फोर्थ क्लास कर्मचारी भी पॉजिटिव निकले हैं। यूनियन लीडर कीर्तिवर्धन उपाध्याय, देवलाल भारती आदि ने हेल्थ कैंप लगाने व गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।