टीआरपी डेस्क। Sputnik V Clinical Trial in India: दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से बुरी तरह जूझ रहे हैं। भारत समेत कई अन्य देशों में रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन Sputnik V का क्लीनिकल ट्रायल (Sputnik V Clinical Tria) इस महीने शुरू होगा। रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किरिल दिमित्रेव ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फिलिपींस, भारत और ब्राजील में वैक्सीन का क्लीनिल ट्रायल इस महीने से शुरू होगा।
दिमित्रेव ने कहा, पंजीकरण के बाद वैक्सीन का अध्ययन 26 अगस्त को शुरू किया गया था। इसमें 40,000 से ज्यादा लोग शामिल थे। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फिलिपींस, भारत और ब्राजील में वैक्सीन का क्लीनिल ट्रायल (Sputnik V Clinical Trial) इस महीने शुरू होगा। फेज 3 ट्रायल के शुरुआती नतीजे अक्टूबर-नवंबर में प्रकाशित होंगे।
Sputnik V को 11 अगस्त को रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पंजीकृत किया गया था और कोरोना के खिलाफ यह दुनिया की पहली पंजीकृ़त वैक्सीन (टीका) है। जिसे गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इपीडेमीलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉ़जी और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) ने विकसित किया है।
किरिल दिमित्रेव ने कहा कि दुनिया में उत्पादित होने वाली वैक्सीन में करीब 60 प्रतिशत वैक्सीन भारत में उत्पादित होती है। हम भारत सरकार, संबंधित मंत्रालय और भारत की शीर्ष विनिर्माता कंपनियों के साथ करीब से बातचीत कर रहे हैं। हमने कुछ कंपनियों के साथ करार भी किए हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।