रायपुर। Coronavirus Update : प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है। आज प्रदेश से कुल 2564 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 52932 तक पहुंच गई है। राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमण (Covid-19) का प्रभाव राजधानी रायपुर में देखने को मिला है। राजधानी रायपुर में संक्रमण के हालात को देखते हुए प्रशासन ने एक ग्राफिक चार्ट जारी किया है।

खमतराई क्षेत्र में सबसे ज्यादा संक्रमण

इस चार्ट में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में संक्रमण की स्थिति को दर्शाया गया है। चार्ट पर यदि नजर डालें तो राजधानी का खमतराई क्षेत्र कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में शहर का सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है। इसके अलावा चगोंराभाटा, अवंति विहार, प्रोफेसर कॉलोनी, देवेंद्र नगर और शासकीय आवासीय परिसर देवेंद्र नगर अन्य सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में शामिल हैं।

1146 मरीज हुए डिस्चार्ज

प्रदेश में बुधवार को 2564 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। 1146 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। साथ ही 476 मरीजों ने अपना होम आइसोलेशन पूरा किया है। 13 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 7 कोविड संक्रमित मृतक अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे और 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

विभिन्न जिलों से Coronavirus Update

प्रदेश में बुधवार को रायपुर जिले से 869 मरीजों की पहचान हुई है। इसी तरह
दुर्ग से 308,
राजनांदगांव से 281,
बिलासपुर से 225,
जांजगीर-चांपा से 69,
रायगढ़ से 66,
बलौदाबाजार से 64,
नारायणपुर से 59,
कबीरधाम से 56,
कोरिया व बस्तर से 50-50,
सुकमा से 49,
सरगुजा से 45,
बलरामपुर से 41,
कोरबा से 39,
कांकेर से 36,
धमतरी व सूरजपुर से 35-35,
जशपुर से 32,
दंतेवाड़ा से 28,
बेमेतरा से 23,
बालोद से 22,
मुंगेली से 21,
गरियाबंद से 19,
कोण्डागांव से 18,
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से  13,
महासमुंद से 3,
व अन्य राज्य से 8 मरीज मिले है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात साढ़े 10 बजे की स्थिति में जारी मेडिकल बुलेटिन में ये जानकारी मिली है। बताया गया है कि, मंगलवार देर रात तक 254 और मरीजों की पहचान हुई थी। इनमें रायपुर जिले से 137, रायगढ़ से 92, बेमेतरा से 19, सगगुजा/बीजापुर व बलरामपुर से 2-2 मरीज मिले थे। प्रदेश में अब तक कुल 520932 मरीजों की पहचान हो चुकी है। इनमें 477 मरीजों की मौत हो चुकी है। 23938 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश में एक्टिव केस 28041 हैं। 

देखें मेडिकल बुलेटिन

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।