नई दिल्ली। Corona India Update : देश में कोरोना संक्रमण (Corona Positive) के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। एक बार फिर एक दिन में कोरोना (Corona) संक्रमण के नए मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए, गुरुवार को 95,735 नए मामले सामने आए। 

इन नए मामलों के साथ भारत में कोविड-19 (Covid-19 India) के मरीजों की संख्या बढ़कर 44 लाख 65 हजार से अधिक हो गई है। लेकिन, राहत की बात यह है कि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। आंकड़े के अनुसार, अब तक 34 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से गुरुवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, भारत में कोरोना से (Corona India Update) पिछले 24 घंटे में 1,172 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 75,062 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 44,65,864 हो गए हैं, जिनमें से 9,19,018 लोगों का उपचार चल रहा है और 34,71,784 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

पिछले 24 घंटे में 11 लाख से अधिक नमूनों की जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में नौ सितंबर तक कुल 5,29,34,433 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से बुधवार को एक दिन में 11,29,756 नमूनों की जांच की गई। 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।