मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई को लेकर लगातार विवाद जारी है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बीएमसी की कार्रवाई को सही बताया है। उन्होंने कहा कि बीएमसी की कार्रवाई में राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है,

उन्होंने कंगना के दफ्तर में हुए तोड़फोड़ पर कहा कि यह निर्णय बृहन्मुंबई महानगर पालिका ( Brihanmumbai Municipal Corporation ) ने लिया था, बीएमसी ने अपने नियमों का पालन किया है। इससे पहले कुछ खबरें आयीं थी जिसमें दावा किया गया था कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रकरण पर नााखुशी जाहिर की है।

शिवसेना ( Shivsena ) के नियंत्रण वाली बीएमसी ने बुधवार सुबह कंगना के दफ्तर पर ‘अवैध निर्माण’ को गिराने की कार्रवाई शुरू की थी, हालांकि इसके कुछ ही देर बाद अदालत से कंगना को राहत मिल गयी थी और बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी गयी। कंगना के वकील का दावा है कि बीएमसी की कार्रवाई में करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, बीएमसी की कार्रवाई का मामला हाई कोर्ट में है।

कंगना ने शिवसेना पर किया था तीखा प्रहार

बता दे कंगना और महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra government ) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है, कंगना ने ट्वीट ( Kangana Ranaut tweet) कर शिवसेना पर तीखा प्रहार किया था और कहा था कि जिस विचार धारा के साथ बाला साहेब ठाकरे से शिवसेना का निर्माण किया था, पार्टी उस विचारधारा को छोड़कर ‘शवसेना’ बन गयी है।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303902295743062017

मुंबई में असुक्षित महसूस करती है: कंगना

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद वंशवाद के खिलाफ खुलकर बोल रही कंगना रनौत ने अब महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मुंबई पुलिस (Mumbai police ) और महाराष्ट्र के बारे में कंगना के एक हालिया बयान से विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने दावा किया था कि वह मुंबई में असुक्षित महसूस करती हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। 
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।

Trusted by https://ethereumcode.net