रायपुर। IPS Promotion List : छत्तीसगढ़ सरकार ने डीजी समेत 12 से अधिक आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन (IPS Promotion Chhattisgarh) आदेश जारी किया है। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी किए हैं। डीजी के 3 पदों के लिए कुछ दिन पहले ही डीपीसी हुई थी जिसमें संजय पिल्ले, आरके विज और अशोक जुनेजा को प्रमोट कर डीजी बनाया गया है।

सेंट्रल डेपुटेशन में दिल्ली में पोस्टेड आईपीएस रवि सिनहा को सरकार ने प्रोफार्मा प्रमोशन दिया है। इनके अलावा सरकार ने प्रदीप गुप्ता को आईजी से एडीजी, टीसी पैकरा को डीआईजी से आईजी, आरएन दास, पीएस ध्रुव, टी एक्का डीआईजी प्रमोट कर दिया है।
सलेक्शन ग्रेड में दीपक झा, जीतेद्र सिह मिणा, डीके गर्ग और बालाजी सोमावार शामिल हैं। अभिषेक शांडिल्य और रामगोपाल गर्ग को प्रतिनियुक्ति पर प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। आपको बता दें मुकेश गुप्ता के निलंबन के कारण उन्हें अभी डीजी नहीं बनाया गया है। जबकि अशोक जुनेजा के ऊपर मुकेश गुप्ता का नाम था।
IPS Promotion List
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।