टीआरपी डेस्क। सोमवार से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है। इसी बीच लोकसभा के पांच सांसद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सत्र की शुरुआत से पहले सभी सांसदों की कोरोना जांच की गई जिसमें पांच सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संकट के चलते इस बार संसद सत्र में काफी कुछ बदला हुआ नजर आएगा। सत्र के दौरान सांसदों को कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इस बार लोकसभा चार की कार्यवाही चार घंटे के लिए चलेगी। शून्य काल की अवधि को भी कम कम करके आधा घंटा कर दिया गया है।

संसद में सुनी जाए हमारी आवाज: अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘हमने आगामी सत्र में बेरोजगारी, प्रवासी मजदूरों की स्थिति और देश में आर्थिक परिदृश्य के मुद्दों पर चर्चा करने का प्रस्ताव दिया है। हमने सरकार से आग्रह किया है कि संसद में हमारी आवाज सुनी जानी चाहिए। हमारे द्वारा उठाए गए मुद्दों के मद्देनजर, अध्यक्ष ने 15 सितंबर को व्यापार सलाहकार समिति की एक और बैठक बुलाई है।’

वेंकैया नायडू ने करवाया कोरोना परीक्षण

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने कहा, ‘संसद के मानसून सत्र से पहले, राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने अपना कोरोना परीक्षण करवाया। सभी सांसद सत्र शुरू होने से 72 घंटे पहले अपना परीक्षण करवा रहे हैं। संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए हर सदस्य की निगेटिव रिपोर्ट होनी जरूरी है।’

एम्स में भर्ती हुए अमित शाह

एम्स के मीडिया और प्रोटोकॉल प्रभाग अध्यक्ष ने कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 30 अगस्त को पोस्ट कोविड देखभाल के बाद एम्स से छुट्टी दे दी गई। छुट्टी देते समय दी गई सलाह के अनुसार, उन्हें अब संसद सत्र से पहले एक-दो दिनों के लिए पूर्ण चिकित्सा जांच के लिए भर्ती कराया गया है।’

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।