टीआरपी डेस्क। Raghuvansh Prasad Singh Death : राजद नेता और लालू प्रसाद के सबसे करीबी रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। पिछले चार दिनों से उन्हें सांस की तकलीफ थी। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

रघुवंश (Raghuvansh Prasad Singh Death) जब पटना एम्स में भर्ती थे, तब उन्होंने 23 जून को पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वे रामा सिंह के राजद में आने की खबरों को लेकर नाराज चल रहे थे। रघुवंश को 18 जून को कोरोना हो गया था। एक जुलाई को उन्हें पटना एम्स से छुट्टी मिल गई थी। हालांकि तब से उनकी सेहत को लेकर परेशानी से जूझ रहे थे।
अब आपकी पीठ के पीछे खड़ा नहीं रहूंगा: Raghuvansh Prasad Singh
10 सितंबर को उन्होंने अस्पताल के बेड से ही राजद प्रमुख लालू यादव को इस्तीफा भेज दिया है। अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा, ‘‘जन नायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 साल तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं। पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और आमजन का बड़ा स्नेह मिला, मुझे क्षमा करें।’’

आप कहीं नहीं जा रहे हैं! समझ लीजिए: लालू
लालू प्रसाद यादव रांची की बिरसा मुंडा जेल में हैं। अपने करीबी की नाराजगी की बात पर उन्होंने खुद मोर्चा संभाला। रघुवंश (Raghuvansh Prasad) को चिट्ठी लिखी, ‘‘राजद परिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है। चार दशकों में हमने हर राजनीतिक सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में भी मिल बैठकर ही विचार किया है। आप जरूर स्वस्थ हों फिर बैठ के बात करेंगे। आप कहीं नहीं जा रहे हैं! समझ लीजिए।’’

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।