रायपुर। जिले में कोरोना (Corona Test Centers in Raipur Chhattisgarh) संक्रमण के बढ़ते मामलों बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच (Corona Test Centers) केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। जिले में 29 टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 10 शहरी क्षेत्र में जबकि 19 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। शहर के मुख्य तीन सेंटरों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जांच होगी, जबकि अन्य सेंटरों पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

कोविड-19 संभावित और संपर्क में आए लोग भी करा सकते हैं जांच

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सर्दी-खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत या स्वाद और सुंगध नहीं मिल रही हो तो मरीज इन केंद्रों पर जांच करा सकते हैं। वहीं कोविड-19 संभावित और संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोग भी जांच करा सकेंगे। यह पूरी तरह से निशुल्क (Free Corona Test) है और कोई भी व्यक्ति अपना सैंपल दे सकता है।

इन केंद्रों पर सुबह 10 से 5 बजे तक मिलेगी जांच की सुविधा

  • पंडरी स्थित जिला अस्पताल
  • कालीबाड़ी स्थित टीबी अस्पताल
  • बिरगांव स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

शहर के इन केंद्रों पर मिलेगी दोपहर 2 बजे तक जांच सुविधा

  • शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खोखोपारा
  • शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लाभांडी
  • शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उरला
  • बाल आश्रय गृह, मोवा (शंकर नगर से विधानसभा जाने वाले मार्ग पर)
  • सियान सदन, भारत माता चौक, गुढ़ियारी
  • सांस्कृतिक भवन, चंगोराभाठा
  • मितानिन भवन, बाजार चौक, भनपुरी

ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए Corona Test Centers

  • सिविल अस्पताल : माना
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र : अभनपुर, आरंग, धरसीवां और तिल्दा
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र : मंदिरहसौद, चंदखुरी, रीवां, फरफौद, कुरूद, कुटैला, मानिकचौरी, चंपारण, खोरपा, तोरला, मांढर, दोंदेकलां, सिलयारी और खिलौरा

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।