रायपुर। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के 2004 बैच की महिला अफसर जिनेविवा किण्डो (IAS Geneviva Kindo) को सरगुजा संभाग का आयुक्त (Surguja Division Commissioner) नियुक्त किया है। इससे पहले जिनेविवा किण्डो (IAS Geneviva Kindo) यहीं अपर आयुक्त के पद पदस्थ थीं। शासन ने इस संदर्भ में निर्देश भी जारी कर दिया गया है।

इससे पहले बिलासपुर संभाग आयुक्त आईएएस संजय अलंग (IAS Sanjay Alang) के पास सरगुजा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार था। जिन्हें इस आदेश के बाद से कार्यमुक्त कर दिया गया है।

पढ़ें शासन का आदेश

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।