नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज गति से जारी है। भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53,08,014 हो गई है, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 93,337 नए मामले सामने आए हैं।

साथ ही बताते चले इस दौरान पिछले 24 घंटे में देश में 1247 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। इस बीच अच्छी खबर यह है की 24 घंटों में 95,880 लोग ठीक हुए हुए हैं। यह एक दिन में ठीक होने वालों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। अब तक 42,08,431 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 85,619 लोगों की जान गई है।
बताते चलें कि देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की चपेट में आ गए। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. देश में केवल सितंबर महीने में अब तक 16,86,769 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 21,150 लोगों की मौत हुई. कुल एक्टिव मामलों की संख्या 10,13,964 है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।