नई दिल्ली। COVID 19 in India : भारत में कोरोना वायरस ( Corona in India ) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 88600 मामले सामने आए हैं। इससे 1124 लोगों की जान भी गई है।

देश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा 5,992,533 हो गया है। इनमें 9,56,402 सक्रिय मामले हैं। 49,41,628 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें से कुछ लोग यहां से जा भी चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या के बारे में बात करें तो अब तक 94,503 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि कल (26 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,12,57,836 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 9,87,861 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

भारत में कोरोना वायरस ( COVID 19 in India ) को लेकर खतरा और चिंता बढ़ती नजर आ रही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि संक्रमण की दर 1.57 फीसदी बढ़ गई है। अगस्त में हर 100 टेस्ट में सात पॉजिटिव ( Corona Positive ) मिले थे, जबकि अब नौ संक्रमित आने लगे हैं। आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में संक्रमण दर 7.24 प्रतिशत थी। एक से 25 सितंबर के बीच यह दर 8.8% रही। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें तो संक्रमण दर पांच फीसदी से कम हो तो वैश्विक महामारी काबू में मानी जा सकती है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।