रायपुर। लॉकडाउन के दौरान राजधानी ( Queens Club Liquor Party in Lockdown ) के वीआईपी इलाके में स्थित क्वींस क्लब में कोरोना से ठीक होने के बाद जश्न के दौरान गोली चलने का मामला सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत कई दिग्गजों के आवास मौलश्री विहार और विधायकों के निवास के बीचों बीच मौजुद क्वींस क्लब में लॉकडाउन के दौरान पार्टी कैसे आयोजित हुई यह सवाल सबसे बड़ा है। 

विवाद के बीच चली गोली

मिली जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित क्वींस क्लब में किसी बिल्डर के बेटे की कोरोना से ठीक होने का जश्न ( Queens Club Liquor Party in Lockdown ) मन रहा था। भिलाई की एक युवती भी इस पार्टी में शामिल होने आई थी। देर रात वह बाहर निकल रहे थे, इसी दौरान 10-15 युवक नशे की हालत में बाहर निकले। उनमें से युवती से आकर एक युवक टकरा गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद के दौरान भिलाई निवासी हितेश पटेल ने गोली चला दी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो क्लब का स्टाफ भाग निकला। पुलिस ने आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है।

युवक और युवतियां सभी शराब के नशे में धुत थे

पुलिस की जांच में पता चला है कि लॉकडाउन के दौरान क्वींस क्लब ( Queens Club Liquor Party in Lockdown ) में पार्टी के लिए बुकिंग की जा रही थी। इसमें शराब भी पिलाई जाती। घटना के दौरान भी युवक और युवतियां शराब के नशे में धुत थे। फिलहाल अभी तक क्लब और पार्टी आयोजकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इससे पहले भी कोरोना काल में हुक्का पार्टी का आयोजन भी इसी क्लब में किया गया था। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी। लॉकडाउन के दौरान पूरा शहर बंद है मगर क्वींस क्लब ( Queens Club Liquor Party in Lockdown ) में तरह का आयोजन अपने आप में ही बड़ा सवाल है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।