रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे का कारोबार खूब धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। इसी बीच कोतवाली पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वाले 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 17 ग्राम कोकिन जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 70 हजार रूपए है। मामले में पुलिस ने धारा 22 (ख) NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पालीटेकनिक काॅलेज बैरन बाजार के सामने ग्राहक का कर रहे थे इंतजार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पालीटेकनिक काॅलेज बैरन बाजार रायपुर के सामने दो व्यक्ति नशीली कोकिन जैसे वस्तु की सप्लाई के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। जिसकी सूचना मुखबीर ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी व तस्दीकी प्रारंभ की गई तथा आरोपी को चिन्हांकित किया गया।

दो व्यक्ति को नशीली कोकिन बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा
पुलिस टीम ने पालीटेकनिक काॅलेज बैरन बाजार में दो व्यक्ति को नशीली कोकिन बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम श्रेयांस झाबक (36) और विकास बंछोर (40) है। दोनों रायपुर के ही रहने वाले हैं, लेकिन इनका लिंक सीधे मुंबई से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक मुंबई से ही राजधानी में कोकिन की सप्लाई होती थी। नशीली पदार्थ की सप्लाई को लेकर आरोपियों के पास ग्राहक के फोन आते थे, जिसके बाद आरोपी माल की सप्लाई करते थे।इस बीच मुखबीर से सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में World War 3 की दस्तक! इन देशों के बीच जारी जंग में अब महाशक्तियों की एंट्री तय
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।