टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के कोरबा के दीपका इलाके में शनिवार रात 30 लाख से ज्यादा की लूट हो गई। बदमाश देर रात चोरी की नीयत से आए थे और रुपए लूटकर भाग गए। घटना गेवरा के पास एक प्राइवेट कंपनी के दफ्तर में हुई है। सुबह से मौके पर पहुंची पुलिस की विशेष जांच टीम और डॉग स्क्वॉड आरोपियों के सुराग तलाशने में लगी हुई है।

4 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

एसपी अभिषेक मीणा के मुताबिक, घटना को 4 लोगों ने अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के दौरान कंपनी के गार्ड ने इन्हें देख लिया था। आरोपियों ने गार्ड के साथ भी मारपीट की और वारदात को अंजाम दिया। लूट की वास्तविक रकम फिलहाल स्पष्ट नहीं है। लेकिन एक अनुमान के मुताबिक करीब 30 लाख रुपए लूटे जाने की संभावना है।

सीआईएसएफ को खबर नहीं

एसपी ने बताया कि जहां वारदात हुई वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर सीआईएसएफ का चेक पोस्ट है। अब चेक पोस्ट पर भी पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना रात के करीब 3 बजे हुई थी। पुलिस को आशंका है कि इस लूट की वारदात में कंपनी का कोई व्यक्ति भी शामिल होगा। सभी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी नाम की माइनिंग कंपनी में कर्मचारियों के भुगतान के लिए रुपए रखे गए थे। क्षेत्र में इसे अब तक की सबसे बड़ी लूट की वारदात बताया जा रहा है।

कैमरा भी नहीं कर रहा काम

रात के अंधेरे में लुटेरे अपने साथ लोहे की रॉड लेकर आए थे। जब गार्ड ने इन्हें देख लिया और पकड़ने की कोशिश की तो इसी रॉड से उसका सिर फोड़ दिया। जब आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग गए, तब खुद को संभालते हुए गार्ड ने संस्था के प्रमुख लोगों को घटना की जानकारी दी। आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इनकी जांच करने पर पता चला कि कैमरे खराब हैं। अब पुलिस पुराने निगरानी शुदा बदमाशों से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।