टीआरपी डेस्क। आज के दौर के ज्यादातर पुरुष शादी के लिए एक वर्किंग पार्टनर की तलाश करते हैं। ऐसे में पत्नी हाउस वाइफ है और इंडिपेंडेट बनाना चाहते हैं तो सरकार की एक ऐसी योजना है जिसके जरिए पत्नी के अकाउंट में हर माह इनकम आएगी। दरअसल, आप National Pension Scheme ( NPS ) में निवेश करके अपनी पत्नी को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। इस स्कीम के जरिए रेगुलर इनकम (Regular Income) का इंतजाम कर सकते हैं।

60 साल की उम्र में मैच्योर होगा NPS अकाउंट
आप NPS अकाउंट में अपनी सुविधानुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं। आप 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं। 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है। नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक NPS अकाउंट चलाते रहें।
हर माह मिलेंगे 45 हजार रुपए
आसान भाषा में समझिए जैसे कि वाइफ की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपए का इनवेस्ट करते हैं तो उन्हें सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है। ऐसे में पत्नी के 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपए होंगे। जबकि निवेशक 30 साल में कुल 18 लाख रुपये निवेश करेगा। इसमें 10 फीसदी सालाना रिटर्न का अनुमान लगाया गया है, ब्याज दरें ऊपर-नीचे हो सकती हैं.पत्नी को इसमें से लगभग 45 लाख रुपए मिल जाएंगे। इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपए के आसपास पेंशन मिलने लगेगी। यह पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी और आपके व परिवार का एक बेहतर भविष्य होगा।
पैसा रहेगा सुरक्षित
आप घर बैठे ऑनलाइन (eNPS) अकाउंट खोल सकते हैं। एनपीएस को पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) की ओर से चलाया जाता है, जिसके कारण यह काफी सेफ है। पिछले कुछ सालों में एनपीएस अकाउंट बड़े पैमाने पर खुले हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।