नई दिल्ली। Ayodhya Ram Mandir अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है। अनुमान है कि जनवरी 2024 तक यह पूरा बनकर तैयार हो जाएगा। रामलला के मंदिर के लिए एक अनोखा घंटा भेंट किया गया है। 613 किलो के इस घंटे की आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई देगी। इस घंटे को बजाते ही पूरा परिसर में ‘ॐ’ की ध्वनि गूंज उठेगी।

यह विशेष घंटा तमिलनाडु की लीगल राइट काउंसिल की ओर से भेंट किया गया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी बुलेट रानी के नाम से प्रसिद्ध राजलक्ष्मी माडा रामरथ चला कर घंटे को लेकर अयोध्या पहुंच गई हैं। करीब 4555 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 18 लोगों के जत्थे ने 613 किलो के घंटे के साथ साथ भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण और हनुमान सहित भगवान गणेश की भी मूर्ति को ट्रस्ट के हवाले कर दी है।

यह रथ यात्रा 17 सितंबर से चलकर 7 अक्टूबर को अयोध्या पहुंची। यह तमिलनाडु से अयोध्या के बीच में 10 राज्यों से होकर गुजरी। राज लक्ष्मी के मुताबिक जगह-जगह इस घंटे और भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और गणेश की मूर्ति का पूजन किया गया। बता दें कि तमिलनाडु की रहने वाली राजलक्ष्मी मांडा विश्व में दूसरी महिला हैं जिन्होंने 9.5 टन वजन खींचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।