रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया (State Congress in charge PL Punia) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कांग्रेसी खेमें में हड़कंप मच गया है। दरअसल पुनिया अपने रायपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायनसभा अध्यक्ष समेत कांग्रेस के सैंकड़ों नेताओं से मिले और बैठकें भी लीं।

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएम सचिवालय, मंत्रियों और अन्य सभी नेताओं को पुनिया के संक्रमित होने की जानकारी देते हुए, क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। आज सभी वीआईपी के टेस्ट भी करवाए जा सकते हैं।

आपको बता दें कि पुनिया (PL Punia) शुक्रवार की शाम रायपुर पहुंचे थे। जहां राजीव भवन में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया को ब्रीफ किया। जिसके बाद वे होटल चले गए। शनिवार की सुबह रायपुर सीएमएचओ कार्यालय से एक टीम ने उनका कोरोना सैंपल लिया। जिसके बाद वे सीएम हाउस गए, विधानसभा अध्यक्ष का निवास पर गए।

कई नेता मंत्रियों के संपर्क में आए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी

रिपोर्ट आने के पहले ही वे (State Congress in charge PL Punia) शनिवार शाम रूटीन फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जैसे ही पुनिया के संक्रमित होने की खबर सामने आई, कांग्रेस नेताओं में डर पैदा हो गया है।
राजीव भवन में शुक्रवार शाम प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें पीएल पुनिया के ठीक बाजू में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, उनके ठीक बाजू में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठे थे। बैठक में मंत्री रवींद्र चौबे, मो. अकबर, ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव, डॉ. शिव डहरिया और अमरजीत भगत। वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, फूलोदेवी नेताम मौजूद थीं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।