रायपुर। प्रदेश में आज कुल 2,114 नए कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive ) मरीजों की पहचान हुई। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित 259 मरीज कोरबा जिले में मिले है। वहीं राजधानी रायपुर में कोरोना पॉजिटिव के 231 मरीज मिले हैं।

1,13,771 मरीजों ने दिया कोरोना को मात

रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। रविवार को 1,801 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में अब तक कुल 1,13,771 मरीज कोरोना को मात दें चुके हैं।

कुल 2114 मरीजों के साथ आज प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 142372 हो गई है। 27348 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। प्रदेश में 1253 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

आज मिले कुल Corona Positive

दुर्ग में 72, राजनांदगांव में 144, बालोद में 99, बेमेतरा में 44, कवर्धा में 63, रायपुर में 231, धमतरी में 61, बलौदाबाजार में 38, महासमुन्द में 53, गरियाबंद में 36, बिलासपुर में 95, रायगढ़ में 137, कोरबा में 259, जांजगीर चाम्पा में 128, मुंगेली में 40, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 4, सरगुजा में 50, कोरिया में 59, सूरजपुर में 56, बलरामपुर में 28, जशपुर में 19, बस्तर में 141, कोंडागांव में 31, दंतेवाड़ा में 72, सुकमा में 37, कांकेर में 65, नारायणपुर में 2 एवं बीजापुर में 50  मरीज मिले।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।