रायपुर। कोरोना पॉजिटिव मामलों में छत्तीसगढ़ ( Corona Positive Cases in Chhattisgarh ) मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और पंजाब से भी आगे निकल चुका है। प्रदेश में अब तक कुल 1 लाख 60 हजार 396 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राजधानी में रविवार को कुल 1894 मामले सामने आए।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तेलंगाना, राजस्थान और ओडिशा में कोविड-19 का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 20 हजार से 50 हजार के बीच है।

इन राज्यों से आगे निकला छत्तीसगढ़

राज्यकुल कोरोना मामलेएक्टिव केसकुल जनसंख्या
छत्तीसगढ़160396267502.9 करोड़
मध्य प्रदेश160188132818.2 करोड़
गुजरात159726143364.8 करोड़
हरियाणा150033100422.9 करोड़
पंजाब12763057353 करोड़
नोटः आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं

छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 160396 कोरोना पॉजिटिव मामले ( Corona Positive Cases in Chhattisgarh ) सामने आएं हैं। रविवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 1894 नए मरीजों की पुष्टि इसके बाद ही संक्रमितों के कुल मामले 1,60,396 पहुंच गए। साथ ही मृतक संख्या 1478 हो गई। राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,32,168 तक पहुंच गई है। प्रदेश की राजधानी रायपुर में कुल मामले 39,089 सामने आ चुके हैं। वहीं राज्य में अब तक कुल 15.3 लाख लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस 26750 है जो इन राज्यों के तुलना में कहीं ज्यादा हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।