बेंगलुरु। Bollywood drugs case कर्नाटक में फिल्मी शख्सियतों से जुड़े ड्रग्स यानी मादक पदार्थ के एक मामले में सुनवाई कर रहे एक एनडीपीएस विशेष न्यायाधीश को धमकी भरा खत और डेटोनेटर के साथ एक पार्सल मिला, जिसमें उनसे दो फिल्मी अभिनेत्रियों और बेंगलुरु में 11 अगस्त को हिंसा के मामले के कुछ आरोपियों को जमानत देने की मांग की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर कहा, ‘हमने जांच शुरू कर दी है।’

पुलिस के शीर्षस्थ सूत्रों के अनुसार तुमकुरु जिला मुख्यालय से भेजा गया एक पार्सल और ड्रग मामले में सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश को संबोधित एक पत्र अदालत के बाहर मिला है। इस मामले में फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी समेत कुछ बड़े लोगों के नाम आरोपी के तौर पर आये हैं।
सूत्रों ने बताया कि जब अदालत कर्मियों ने पत्र को खोला तो उन्हें संदिग्ध वस्तु नजर आई और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने पुष्टि की कि इसमें डेटोनेटर है।
13.2 किलोग्राम मादक पदार्थ किया जब्त
बता दें कि कर्नाटक में ड्रग्स का बड़ा रैकेट ( Drugs racket ) सामने आया है। इससे पहले सोमवार को राजस्व खुफिया निदेशालय ने केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हाल ही में 13.2 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13 करोड़ रुपये से अधिक है।
डीआरआई बेंगलुरु के अनुसार, फोटो एलबम, फोटो फ्रेम, चूड़ियों और निजी उपयोग की अन्य वस्तुओं में छुपाकर इस मादक पदार्थ को कुरियर के जरिए Kempegowda International Airport भेजा गया था।
निदेशालय ने कहा कि यह पार्सल चेन्नई से ऑस्ट्रेलिया जाना था। यह सिंगापुर तक पहुंच भी गया था, लेकिन कुछ सूचना मिलने से इसे वापस मंगवाया गया। जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि मादक पदार्थ को फोटो एलबम और फोटो फ्रेम में छुपा कर रखा गया था। निदेशालय ने कहा कि इस मादक पदार्थ का उपयोग मेटाम्फेटामाइन जैसे नशीले पदार्थों के निर्माण में होता है।
यह भी देखें : क्या भाई-बहन की भी हो सकती है शादी, जानें भारतीय क़ानून के ये प्रावधान। Indian marriage act 2020
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।