बीजापुर। (Bijapur police Naxalite encounter) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार दोपहर हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए वहीं मौके से एक माओवादी का शव बरामद किया गया है। मुठभेड़ बासागुड़ा थाना इलाके के पेद्दागेलुर के उत्तरी हिस्से में बसे गोलाकोण्डा गांव के पास हुई। यहां जंगल में करीब 30 मिनट तक फायरिंग होती रही। मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। 1 माओवादी की लाश बरामद की गई है।
एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि बुधवार सुबह तक जवानों की टीम लौटेगी। तब इस घटना के बारे में और जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल यह पता चला है कि सर्चिंग के दौरान पुलिस को जंगल के अंदर नक्सलियों की मौजूदगी का पता चला था।
एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि जवान आगे बढ़े तो नक्सलियों ने गोली चला दी, इसका जवाब जवानों ने भी दिया। मौके से हथियार, विस्फोटक सामग्री, बिजली के तार, नक्सली साहित्य वगैरह बरामद हुए हैं। नक्सलियों ने मुठभेड़ के दौरान आइईडी विस्फोट किया इसमें दो जवान घायल भी हुए हैं।
Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitter पर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।एकहीक्लिकमेंपढ़ेंThe Rural Press कीसारीखबरें।