नई दिल्ली। नई शिक्षा नीति 2020 (NEP) के तहत ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) ने फैसला लिया है कि जेईई मेन (JEE Main) को देश की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी कराया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन ( JEE Main ) के संबंध में बड़ी घोषणा करते हुए ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है।

शिक्षा मंत्री ने बताया है कि रमेश पोखरियाल निशंक ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि ‘यह परीक्षा उन राज्यों की क्षेत्रीय भाषाओं में भी कराई जाएगी जहां स्टेट इंजीनियरिंग कॉलेजों ( State Engineering colleges ) में एडमिशन क्षेत्रीय भाषाओं में हुई परीक्षा के आधार पर लिए जाते हैं। ऐसे राज्यों की भाषाएं अब जेईई मेन ( JEE Main ) परीक्षा में शामिल की जाएंगी।’

गौरतलब है कि फिलहाल जेईई मेन ( JEE Main ) हिन्दी, इंग्लिश और गुजराती भाषाओं में आयोजित होता है। जबकि नीट का आयोजन कुल 11 भाषाओं में किया जाता है। जेईई मेन में अन्य भाषाएं शामिल होने से हजारों स्टूडेंट्स को परीक्षा व एडमिशन में सुविधा होगी। वे परीक्षा के लिए अपनी सुविधानुसार प्रश्नपत्र की भाषा का चुनाव कर सकेंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।