रायपुर। (CUSTODIAL DEATH in Pandari police station) राजधानी रायपुर के पंडरी थाना ( Raipur pandri police station ) में हत्या के आरोपी अश्वनी मानिकपुरी की हिरासत में मौत के बाद एसएसपी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश देते हुए तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक खेलन सिंह साहू सहित तीन आरक्षकों को थाना से हटाकर लाइन अटैच कर दिया है।

बता दें कि आरोपी अश्वनी मानिकपुरी को आज बुधवार सुबह मृतक अमित गाईन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी दौरान उसने शौचालय जाने के बहाने बाथरूम में जाकर अपने बेल्ट से फंदा बनाकर फांसी पर लटक गया।

शक होने पर जब पुलिस बाथरूम की ओर गई तो पाया की कुंडी अंदर से बंद है जिसे तत्काल तोड़ कर आरोपी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों की टीम ने उसे मेकाहारा रिफर किया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।