टीआरपी डेस्क। ‘मिर्जापुर 2’ ( Mirzapur 2 ) के एक सीन को लेकर उठे विवाद में मेकर्स ने हिंदी उपन्यासकार सुरेंद्र मोहन पाठक से माफी मांग ली है। इसके साथ ही उन्होंने वेब सीरीज Mirzapur 2 से विवादित सीन हटाने की बात भी कही है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से माफीनामा शेयर किया गया है, जिसमें सीरीज के क्रिएटर और राइटर पुनीत कृष्णा के साइन हैं।

जानिए, लेटर में क्या लिखा गया?

लेटर में लिखा है- प्रिय सुरेंद्र मोहन पाठक (SM Pathak), आपके द्वारा इस ओर मेरा ध्यान दिलाया गया कि हालिया रिलीज सीरीज ‘मिर्जापुर सीजन 2’ ( Mirzapur Season 2 ) के एक सीन में सत्यानन्द त्रिपाठी नाम का किरदार आपकी लिखी किताब ‘धब्बा’ पढ़ रहा है। इसमें अन-रिलेटेड वॉयस ओवर है, जिससे आपकी, आपके प्रशंसकों और शुभचिंतकों की भावनाएं आहत हुई हैं। हम आपको यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए जैसा कि आपके साथ डिस्कशन हुआ, आपकी इच्छा अनुसार तीन सप्ताह के अंदर हम बुक के कवर वाले सीन को ब्लर कर देंगे या इसका VO हटा देंगे। आपकी भावनाओं को आहत करने के लिए हमारी माफी स्वीकार करें।

बुक में इस तरह का कोई किरदार है ही नहीं

सुरेंद्र मोहन पाठक हिन्दी क्राइम फिक्शन के मशहूर राइटर हैं, जो पिछले 50 साल से नॉवेल राइटिंग कर रहे हैं। पाठक ने आरोप लगाया था कि वॉयस ओवर का किताब के कंटेंट से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने एक्सेल एंटरटेनमेंट को नोटिस भेजकर सीरीज से सीन हटाने की मांग की थी। साथ ही धमकी दी थी कि अगर उन्हें जवाब नहीं मिलता है तो वे इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में केस दर्ज करेंगे। पाठक के मुताबिक, मेकर्स ने गंदी लाइनों का इस्तेमाल किया और इन्हें 10 साल पहले पब्लिश हुए उनके नॉवेल का कंटेंट बता दिया। इसके अलावा सीन के वॉयस ओवर में बलदेव राज नाम का किरदार बोला गया, जबकि पाठक की मानें तो उनकी बुक में इस तरह का कोई किरदार है ही नहीं। फ़िलहाल अब तक लाखों लोगों ने Mirzapur 2 देख तो लिया ही है।

नोटिस भेजकर सीरीज से सीन हटाने की मांग

इसे भी पढ़ें

Mirzapur 2 को मिला नोटिस, इस खास सीन को सुधारने की मांग

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए
हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर
हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।