नई दिल्ली। चीन से निकला कोरोना वायरस पूरी दुनियाभर को अपने चपेट में ले लिया है। अब दुनियाभर के शोधकर्ता इससे बचने के लिए वैक्सींस और दवाइया बनाने में लगे हुए है। इस बीच खबर आ रही है की भारत बायोटेक के कोरोना वैक्सीन ( Covaxin ) को यदि भारतीय नियाम कों की ओर से मंजूरी मिल जाती है तो कंपनी टीके को अगले साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है।
कंपनी के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अभी देशभर में फेज 3 के ट्रायल को सफलतापूर्वक पूरा करने पर फोकस है। कंपनी ने Covaxin वैक्सीन को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के सहयोग से विकसित किया है। इसमें निष्क्रिय सार्स-कोव-2 वायरस का इस्तेमाल किया गया है। वायरस को आईसीएमआर लैब में अलग किया गया था।
Covaxin 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करना है: डायरेक्टर
भारत बायोटेक के इंटरनेशनल एग्जीक्युटिव डायरेक्टर साई प्रसाद ने पीटीआई को बताया, ”फेज 3 के प्रयोग के मजबूत डेटा और सबूतों के अलावा प्रभाव और सुरक्षा डेटा के बाद यदि हमें मंजूरी मिलती है तो हमारा लक्ष्य Covaxin वैक्सीन को 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करना है।”
Covaxin वैक्सीन के प्रभाव को जांचने को 3 क्लीनिकल ट्रायल के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने फेज 3 के परीक्षण की प्रक्रिया शुरू की। इसके लिए रिक्रूटमेंट और डोज देने का काम नवंबर में शुरू होगा।
प्रसाद ने कहा, ”13-14 राज्यों में 25 से 30 स्थानों पर ट्रायल होगा, जिसमें वॉलंटियर्स को दो डोज दिए जाएंगे। हर हॉस्पिटल में करीब 2 हजार लोगों को टीका लगाया जा सकता है।” वैक्सीन पर निवेश के सवाल पर उन्होंने कहा, ”टीके के विकास और नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में हमारा निवेश करीब 350-400 करोड़ रुपए है। इसमें फेज अगले छह महीने तक फेज 3 के ट्रायल पर निवेश भी शामिल है।”
Covaxin सरकार को बेचा जाएगा या प्राइवेट प्लेयर्स को?
वैक्सीन सरकार के हाथों बेचा जाएगा या प्राइवेट प्लेयर्स को? इसके जवाब में प्रसाद ने कहा, ”हम सरकार और प्राइवेट प्लेयर्स दोनों को सप्लाई करने पर विचार कर रहे हैं। हम दूसरे देशों में सप्लाई के लिए भी शुरुआती बातचीत में हैं।” प्रसाद ने कहा कि Covaxin वैक्सीन की कीमत अभी निर्धारित नहीं है, क्योंकि कंपनी अभी उत्पाद विकास की कीमत देख रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कंपनी का फोकस फेज 3 ट्रायल पर है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।