बिजनेस डेस्क। शानदार तिमाही नतीजों के बाद आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) के शेयर में बढ़त का सिलसिला जारी है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बैंक के शेयर में करीब 7 फीसदी की बढ़त रही और यह 445 रुपये के भाव पर पहुंच गया।

इससे पहले सोमवार को भी आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) के शेयर में बढ़त दर्ज की गई। आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को कहा कि उसका एकीकृत लाभ सितंबर तिमाही में 4,882 करोड़ रुपये रहा, यह करीब 6 गुना ज्यादा है।

बढ़त वाले शेयरों में एसबीआई, एचडीएफसी, पावरग्रिड, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, टाइटन, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और आईटीसी भी शामिल हैं।

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स ने 504 अंक या 1.27 फीसदी की बढ़त दर्ज की और ये 40,262 अंक के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 145 अंक या 1.24 फीसदी की तेजी रही और यह 11,814 अंक के स्तर पर रहा। एनटीपीसी, रिलायंस, नेस्ले, इन्फोसिस, एचसीएल, एयरटेल के शेयर लाल निशान पर रहे।

सोमवार को बाजार में बढ़त

बीएसई सेंसेक्स 143.51 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,757.58 अंक पर बंद हुआ हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 633.11 अंक का उतार-चढ़ाव आया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.75 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,669.15 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक लाभ में इंडसइंड बैंक रहा। इसमें 7.10 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक में भी अच्छी तेजी रही।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।