रायपुर। Karwa Chauth Moon Rising Timing: आज बुधवार को देश भर की महिलाएं आज करवा चौथ का व्रत ( Karwa Chauth ) रखी हैं। करवाचौथ पर दिन भर बिना अन्न-जल ग्रहण किए पति की लंबी उम्र की कामना की जाती है। करवाचौथ पर चंद्रमा पूजन का भी विशेष महत्व है। इस पूजन से ही व्रत संपूर्ण होता है।

शाम को चंद्रादय के साथ छलनी के आर पार से पति के साथ चांद ( Karwa Chauth Moon ) को देखेंगी। इसके बाद पति के हाथ से पानी और मिठाई खाकर व्रत तोड़ेंगी। महिलाओं में इस व्रत को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

आज हम चंद्रदेव का पूजा करने वाली छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए इस खबर में बता रहे हैं कि चांद आपके शहर में कब अपना दर्शन( Karwa Chauth Moon Rising Timing in chhattisgarh ) देगा।

Karwa Chauth Moon Rising Timing

शहरचंद्रोदय का समय तिथी
बलरामपुर7.57
जशपुर7.57
अंबिकापुर8.01
सूरजपुर8.01
बैकुंठपुर8.03
रायगढ़8.04
कोरबा8.04
जांजगीर- चांपा8.05
महासमुंद8.07
बिलासपुर8.07
कवर्धा8.11
रायपुर8.11
दुर्ग-भिलाई8.12
धमतरी8.12
जगदलपुर8.14
राजनांदगांव8.14
सुकमा8.17
दंतेवाड़ा8.18

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।