बिजनेस डेस्क। धनतेरस-दिवाली के मौके पर आप मोदी सरकार सस्ता सोना खरीदने ( Cheap Gold on Dhanteras Diwali ) का मौका दे रही है। 9 नवंबर से सरकार एक बार फिर आपको सॉवरेन गोल्ड बांड ( Sovereign gold bond ) में निवेश का मौका मिलने जा रहा है।

छोटी दिवाली यानी 13 नवंबर तक आपके पास मार्केट रेट से सस्ता सोना ( Cheap Gold on Dhanteras Diwali ) खरीदने का बेहतरीन मौका है। हालांकि यह गोल्ड फिजिकल रूप में नहीं मिलेगा।

गोल्ड बॉन्ड ( gold bond ) की अगली किस्त के लिए 5,177 रुपये प्रति ग्राम का भाव तय किया गया है। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरबीआई ( RBI ) ने कहा, गोल्ड बॉन्ड के लिए इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन लिमिटेड ( Indian Bullion and Jewelers Association Ltd ) द्वारा 999 शुद्धता के सोने के प्रकाशित सामान्य औसत बंद भाव पर आधारित है। इसके तहत दाम 5,177 रुपये प्रति ग्राम तय हुआ है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना ( Sovereign gold bond ) 2020- 21 की आठवीं शृंखला के लिए आवेदन नौ से 13 नवंबर 2020 के बीच स्वीकार किए जाएंगे। बता दें शकुवार को सर्राफा बाजार सोने का औसत भाव 52,473 रुपये पर बंद हुआ। यानी अगर आप सोमवार को आवेदन करते हैं तो आपको सीधे-सीधे 703 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता सोना मिलेगा।

ऑनलाइन आवेदन पर 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम का फायदा

रिजर्व बैंक ( Reserve Bank ) ने केंद्रीय बैंक के साथ विचार विमर्श के बाद गोल्ड बॉन्ड ( Gold Bond ) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट दी देने का फैसला लिया है। बशर्ते निवेशकों को भुगतान भी डिजिटल तरीके से ही करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों के लिये गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,127 रुपये प्रति ग्राम होगा।

Sovereign gold bond के नियम

  • यह बॉन्ड आठ साल की अवधि के लिए जारी किए जाते हैं।
  • पांच साल के बाद इससे बाहर निकलने का विकल्प भी होता है।
  • व्यक्तिगत निवेशक न्यूनतम एक ग्राम और अधिकतम चार किलो तक के लिये निवेश कर सकता है।
  • हिन्दू अविभाजित परिवार के लिए चार किलो तय है।
  • ट्रस्ट आदि के लिए किसी एक वित्त वर्ष में अधिकतम 20 किलो तक निवेश की अनुमति है।

कहां से खरीदें Gold Bond

Gold Bond के हर आवेदन के साथ निवेशक PAN जरूरी है। सभी कामर्शियल बैंक (आरआरबी, लघु वित्त बैंक और भुगतान बैंक को छोड़कर), डाकघर, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या सीधे एजेंटों के माध्यम से आवेदन प्राप्त करने और ग्राहकों को सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए अधिकृत हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।